बाघ की दहशत : पोटियाडीह और खरतुली के बीच मिला बछड़े का क्षत-विक्षत शव


ग्रामीणों को मुनादी कर किया गया अलर्ट 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।राजनांदगांव से चलकर बालोद क्षेत्र तक पहुंचने वाले बाघ की दहशत धमतरी जिले में देखने को मिल रही है ।पोटियाडीह और खरतुली  के बीच बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिलने से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं ।उनका मानना है कि बाघ ने ही बछड़े को अपना शिकार बनाया है ।इस आशय की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई ।पहले बालोद जिले में बाघ पहुंचने की खबर सीमावर्ती गांव पेंडारवानी पेरपार के बाद अब धमतरी जिले के पोटियाडीह में दहशत का माहौल बनने लगा है ।बछड़े का शव मिलने पर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई ।मंगलवार सुबह रेंजर आरके साहू उड़नदस्ता टीम प्रभारी अनिल कुमार बागड़े सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे तब तक ग्रामीणों का हुजूम लग चुका था। लोगों को यही आशंका है कि धमतरी क्षेत्र में भी वही बाघ पहुंचा है हालांकि वहां पर बाघ के छुपने के लायक झाड़ियां नहीं है और ना ही कोई पुख्ता सबूत मिले हैं ।लेकिन एहतियातन कोटवार द्वारा मुनादी कर दी गई है कि अंधेरा होते ही सुनसान और खेत वाले इलाकों में न जाएं ।बताया जा रहा है कि 7 दिन पहले त्रिलोचन विश्वकर्मा का बछड़ा भी ऐसी ही स्थिति में मिला था ।
इस संबंध में रेंजर आरके साहू ने बताया कि पोटियाडीह और खरतूली के बीच बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई ।परमानंद के घर से बछड़ा उठाकर कोई जंगली जानवर लगभग 500 मीटर दूर ले गया और इसे मोहनलाल के घर तक छोड़ गया था ।रात में किसी ने देखा तो नहीं है सुबह जिसके घर से बछड़ा गायब हुआ उस घर वालों ने आंगन में झाड़ू लगा दिया तो पंजे के निशान भी नहीं दिख रहे हैं ।पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया।बाघ की आशंका फिलहाल नहीं लग रही है यहां झाड़ी भी नहीं है कुछ एक केले के बाड़ी लगे हुए हैं वहां तलाशी की गई पता नहीं चला है ।इसमें जंगली जानवर के होने की आशंका है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने