विवेकानंद जयंती पर बाल गृह के बच्चों को दी गई खेल सामग्री



 मां कर्मा जागृति समूह का आयोजन 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर मां कर्मा जागृति समूह के द्वारा रत्नाबाँधा रोड स्थित बाल गृह (बालक) धमतरी में बच्चों को खेल सामग्री दी गई ।रविवार को समूह के सभी सदस्य पहुंचकर बाल गृह की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक अपना परिचय देते हुए भविष्य में क्या बनना है यह बताया।यहां न सिर्फ धमतरी बल्कि अन्य जिले व अन्य प्रदेश के भी बच्चे रहते हैं।  इनकी पढ़ाई शासकीय स्कूल हटकेशर  में हो रही है ।बच्चों को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए कैरम ,शतरंज व अन्य सामग्रियां दी गई ।समूह के सभी सदस्यों ने उन्हें उनकी रूचि हिसाब से आगे भी प्रोत्साहित करने का वादा किया।
 
 इस अवसर पर बाल गृह बालक के प्रबंधक खुलेश साहू, परामर्शदाता ताम्रध्वज साहू ,गोपीचंद साहू ,नीरा सिन्हा, मां कर्मा जागृति समूह की अध्यक्ष  रंजना साहू(शिक्षिका) ,अंजू साहू ,केसरी देवान,पूर्णिमा साहू ,स्वर्णा देवान,सुमन देवान ,श्यामली देवान, माधुरी साहू ,दीक्षा साहू ,यामिनी देवान कावेरी चौधरी आदि मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने