मौत के आगे जिंदगी ने हार मान ली, हादसे का शिकार नगर सैनिक गुलशन तिवारी की मौत



धमतरी।कलेक्टर कार्यालय धमतरी में पदस्थ ग्राम गुजरा निवासी नगर सैनिक गुलशन तिवारी 15 दिनों तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष के बाद आखिरकार रविवार की शाम दम तोड़ दिया ।मृतक अर्जुनी थाना में पदस्थ जितेंद्र तिवारी का भाई था। ज्ञात हो कि 4 जनवरी की रात भखारा से मोटरसाइकिल से गुजरा जा रहे रमेश साहू मेहतरू राम महार एवं गुलशन तिवारी तीनों को गुजरा के पास विपरीत दिशा से धमतरी की ओर आ रहे डस्टर कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी थी ।इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों को गंभीर चोट आई थी ।घटना के बाद रमेश और मेहतरू को धमतरी में और गुलशन को रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था ।घटना के 4 दिन बाद रमेश साहू की मौत हो गई और गुलशन तिवारी ने भी रविवार की शाम दम तोड़ दिया। भखारा पुलिस प्रेम प्रकाश महार की रिपोर्ट पर डस्टर चालक जितेंद्र चंद्राकर तेलीबांधा रायपुर के खिलाफ 378 337 धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है डायरी मिलने के बाद धारा 304 ए अलग से कायम किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने