त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:प्रथम चरण का मतदान कल,मतदान केंद्रों में पहुंचे दल





भूपेंद्र साहू 
धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 28 जनवरी को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दलों को सुरक्षा के साथ रवाना कर दिया गया ।विकासखंड धमतरी और कुरूद के जनपद क्षेत्रों में पंच सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 28 जनवरी की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा ।धमतरी क्षेत्र के लिए इनडोर स्टेडियम में मतदान दलों को सोमवार की सुबह रवाना किया गया ।4 सेक्टर मजिस्ट्रेट 14 सेक्टर अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत दलों को सामग्री देकर पुलिस जवानों के साथ ड्यूटी स्थल बूथ केंद्र में भेजा गया है ।

धमतरी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत 243 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 137652 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। धमतरी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5,6,7 में चुनाव होगा। इसके अलावा क्षेत्र 1 में 1ग्राम पंचायत,जिला पंचायत क्षेत्र 10के लिये 39 केंद्रों में मतदान होगा । कुरूद के 303 मतदान केंद्र के लिए कन्या स्कूल परिसर कुरूद से मतदान केंद्र के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। कुरूद जनपद क्षेत्र के अंतर्गत 148744 मतदाता है ।इस संबंध में एसडीएम मनीष मिश्रा  ने बताया कि 243 केंद्रों के लिए  28 जनवरी की सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा उसके बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी ।

सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। 243 मतदान केंद्रों के लिए 14 पेट्रोलिंग पार्टी और कुरुद के लिए 13 पेट्रोलिंग पार्टी बनाया गया है धमतरी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत 531 और कुरुद के लिए 647 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। जवानों के साथ कोटवार और वन रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने