अमलीडीह के किसानों ने धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया





पवन निषाद 
मगरलोड ( धमतरी)।। धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर ब्लाक के ग्राम अमलीडीह के सौ से अधिक किसानों ने सोमवार को मगरलोड तहसील कार्यालय के सामने  प्रदर्शन कर घेराव किया । किसान नरसिंग बोर्झा , डीहू राम , नेमू निषाद, फूलचंद, रोहित कुमार, ताराचंद , ललित राम , शांति बाई, गोदवरी बाई , टिकेश्वरी कंवर ने बताया कि उपार्जन केंद्र अमलीडीह में एक  दिन में सौ किविंटल की खरीदी किया जा रही है , इस स्थिति में किसान अन्नदाता अपने मेहनत का धान नही बेच पायेंगे । धान खरीदी लिमिट होने से  अमलीडीह के 180  किसान अभी तक धान नही बेच पाया है । किसानों ने शासन प्रशासन से धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर तहशीलदार को लिखित आवेदन दिया गया है। 
अगर मांग एक सप्ताह के अंदर पूरा नही होता है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी किसानों ने दी है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने