पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस को सभी तरफ मिली बढ़त, कई दिग्गज हारे



भूपेंद्र साहू
धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस को बहुमत मिलते दिखाई दे रहा है जिला पंचायत के 7 सीटों में हुए चुनाव  में 6 सीट पर कांग्रेस  समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली है भाजपा को एक ही सीट से संतुष्ट करना पड़ा है। इसी तरह जनपद में भी कांग्रेस को बढ़त की खबर मिल रही है ।ज्यादातर सरपंच के प्रत्याशी भी कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं ।इस चुनाव में कई दिग्गज हार गए हैं जिसमें युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ,जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा, भाजपा गगरेल मंडल ऋषभ देवांगन की पत्नी मोनिका देवांगन, कृष्ण कुमार मरकाम ज़पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष घमेश्वरी साहू सुशांत कानपिल्लेवार आदि शामिल है ।पहले चरण में जो चुनाव संपन्न हुआ वहां कुछ जगह विवाद की स्थिति को छोड़ दें तो शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। बुधवार सुबह तक लगभग सभी स्पष्ट हो गया। जिला पंचायत की बात करें तो क्षेत्र क्रमांक 1 से गोविंद साहू, 2से कांति अनिल सोनवानी, 3 से सुमन संतोष साहू,4 से तारिणी नीलम चंद्राकर ,5 से निशू चंद्राकर,6 से दमयंती साहू,और क्रमांक 7 से कविता बाबर चुनाव जीत गए हैं ।इसमें से 6 कांग्रेस समर्थित है ।इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र के 25 सीटों में हुए चुनाव में 12 स्थानों पर कांग्रेस और 12 में भाजपा की जीत हुई है एक निर्दलीय उम्मीदवार की जीत बताई जा रही है जिसे दोनों पार्टी अपना होने का दावा कर रहे हैं ।परिणाम की घोषणा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 
 
जनपद पंचायत धमतरी के परिणाम 

क्षेत्र क्रमांक 1कुर्रा से मानिक साहू, 2 डोमा से जागेश्वरी साहू, 3 डाही से वर्षा साहू,4 कुरमाताई से राजू चंद्राकर ,5 पोतियाडीह अनिल तिवारी ,6 लोहारसी रोशनी पवार ,7 देमार स्पष्ट नहीं ,8 लिमतरा बृजेश जगताप, 9 विजय कुमार ,10 सिवनीखुर्द माधुरी पटेल, 11 दोनर अवनेंद्र साहू ,12 कंडेल रामाधार साहू ,13 बोडरा पूर्णिमा बनपेला, 14 अर्जुनी गुंजा साहू, 15 मुजगहन धनेश्वरी साहू ,16 शंकरदाह मनीषा साहू,17गोपाल साहू, 18 अरौद से गीताबाई ध्रुव ,19 अछोटा से सरिता यादव, 20 भटगांव से सुरेश मरकाम, 21 रुद्री से जागेंद्र साहू पिंकू, 22 बरारी रूपाली ध्रुव,23 सोरम से अनुपमा साहू ,24मोंगरागहन से शैलेंद्र मंडावी और 25 अकलाडोंगरी से जानकीबाई की जीत हुई है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने