धमतरी । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2020 के तहत 28 जनवरी को प्रथम चरण का मतदान एवं मतगणना सम्पन्न हुई। उक्त निर्वाचन में सरपंच, पंच, जनपद सदस्य सहित जिला पंचायत के सदस्यों का भी चुनाव मतदाताओं के द्वारा किया गया। पहले चरण के मतदान एवं मतगणना में जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक एक, दो, तीन, चार,पांच छह तथा सात का चुनाव सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने जिला पंचायत की सी.ई.ओ. नम्रता गांधी की मौजूदगी में जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन में विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के विजयी प्रत्याशी गोविंद साहू, क्रमांक- दो की कांति सोनवानी, क्रमांक-3 की सुमन संतोष साहू, क्रमांक-6 की दमयंती साहू तथा क्षेत्र क्रमांक-7 की विजयी प्रत्याशी कविता बाबर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए।क्रमांक 4 से तारिणी चंद्राकर और5 से निशु चंद्राकर प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुँच पाए थे ।
एक टिप्पणी भेजें