BREAKING::3 साल के मासूम की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत




धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुजगहन में बुधवार की शाम एक मासूम की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई ।बताया गया कि मानस साहू उम्र लगभग 3 वर्ष खेल रहा था इसी दौरान आधा अधूरे मकान में बने सेप्टिक टैंक में गिर गया ।बॉडी जब तैरते हुए देखा तो उसके दादा ने तुरंत निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । सेप्टिक टैंक में ढक्कन नहीं लगा था वह खुला हुआ था ।इस संबंध में परिजनों द्वारा रिपोर्ट लिखाने की तैयारी की जा रही है।पुलिस शव पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने