VDO:महापौर, सभापति,पार्षदों ने किया पदभार ग्रहण, महापौर ने 63 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिये मांगी राशि



धमतरी की जनता ने ऐतिहासिक बदलाव लाया, भरोसे पर खरे उतरेंगे जनप्रतिनिधि:लखमा 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।नगरपालिक निगम धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर विजय देवांगन, अध्यक्ष अनुराग मसीह तथा पार्षदों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।बुधवार को समारोह का गरिमामय आयोजन बुधवार की शाम  बजे एकलव्य खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने वाले थे लेकिन अचानक उनका आना रद्द हो गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शिरकत की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ,हर्षद मेहता ,लेख राम साहू ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी  ,निशू चंद्राकर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व पार्षद मंच पर मौजूद थे। 
स्वागत पश्चात नवनिर्वाचित महापौर विजय देवांगन ने अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ जनों के अलावा धमतरी की जनता को दिया अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने बस स्टैंड ,गोकुल नगर, मूलभूत समस्या के लिए लगभग 63 करोड के प्रोजेक्ट के लिए राशि की मांग की।प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी दस नगर निगमों के निवासियों ने सरकार की कार्यशैली पर भरोसा जताया है, जिसका परिणाम सबके समक्ष है। वहीं धमतरी के 135 के इतिहास में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि प्रदेश की जनता के भरोसे पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास सरकार और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यह जीत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर मिली है, जिसका श्रेय धमतरी के नगरवासियों को जाता है। भाजपा के लोग नाथूराम गोडसे की राह पर चलते हैं उन्होंने स्थानीय स्तर की मांगों को मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्री के समक्ष रखने का भी आश्वासन दिया।


 विशिष्ट अतिथि के रूप में कोंडागांव विधायक श्री मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में प्रदेश में मात्र एक साल के भीतर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा प्रदेशवासियों के साथ-साथ धमतरी के नगरवासियों के प्रति भी आभार माना। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की आसंदी से सिहावा विधायक डाॅ. ध्रुव ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का यथासंभव प्रयास करें। धमतरी नगरीय निकाय में भी अब आशानुरूप बहुप्रतीक्षित मांगें पूरी करने की समुचित कवायद की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा आरपी सिंह,ने भी अपने विचार प्रकट किए। आभार अध्यक्ष (स्पीकर) अनुराग मसीह ने व्यक्त किया।
बाईट :कवासी लखमा ,प्रभारी मंत्री धमतरी
निकाली आभार रैली 
पदभार ग्रहण समारोह के पूर्व महापौर सभापति सहित कांग्रेस के पार्षदों और पदाधिकारियों ने मकई चौक से आभार रैली निकाली, जो मुख्य मार्गों से होते हुए एकलव्य खेल परिसर पहुंची। इस दौरान जमकर उत्साह देखा गया ।नवनिर्वाचित महापौर,अध्यक्ष लोगों का आभार व्यक्त करते चले जा रहे थे।

समारोह के बाद महापौर विजय देवांगन सीधे नगर निगम पहुंचे जहाँ वरिष्ठ पदाधिकारियों,पार्षदों के बीच  नए दायित्व की शुरुवात की ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने