धमतरी।
रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बस गंगरेल से लौटते वक्त
अचानक अनियंत्रित हो गई और जा टकराई ।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
।मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बच्चों से भरी हुई बस क्रमांक CG04 E 0792
वीजीटी धन बाबा दीप सिंह जी लिखी हुई गंगरेल से लौट रही थी तभी अचानक बस का
ब्रेक फेल हो गया और वह जाकर किसी अन्य चीज में जा टकराई गनीमत रही कि बस
की स्पीड तेज नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था ।
लेकिन जैसे ही बस टकराई
अफरा तफरी मच गई बच्चे जहां जगह मिली उसी खिड़की से कूदने लगे ।ऐसे में
सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है ।लगातार छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा
विभाग द्वारा स्कूलों को हिदायत दी जाती है कि वे यदि पिकनिक ले जाते हैं
तो बच्चों के सुरक्षा का ख्याल रखें ऐसे में यदि हादसा होता तो इसके लिए
कौन जिम्मेदार होता ।
इस संबंध में यातायात प्रभारी सूबेदार रेवती वर्मा ने
बताया कि कबीरधाम से स्कूली बच्चों को लेकर बस गंगरेल आई हुई थी लौटते
वक्त ब्रेक फेल हो गया किसी प्रकार से किसी को चोट नहीं आई बस को सुधार कर
रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें