धमतरी जिला पंचायत में कांग्रेस का क्लीन स्वीप 13 में से 10 पर कब्जा



मुख्यमंत्री के 1 वर्ष के कार्यकाल का मिला फायदा :मोहन लालवानी 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिला पंचायत मेंकांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर लिया है ।13 सीटों में 10 सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है वही सिर्फ 2 सीट पर भाजपा को संतोष करना पड़ा एक सीट कुकरेल क्षेत्र के लिए भाजपा से बागी रही महिला उम्मीदवार ने विजय हासिल की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनो चरणों के चुनाव धमतरी जिले में संपन्न हो चुके हैं ।अंतिम चरण में जिला पंचायत के 3 उम्मीदवारों का फैसला हुआ जिसमे 2 पर काग्रेस ने बाजी मार ली है वही एक निर्दलीय उम्मीदवार सामने आई है ।इस तरह से धमतरी जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा हो गया है,13 में से 10 सीटों पर कांग्रेस ने के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। अब जिला पंचायत के 13 सीटों में स्थिति इस प्रकार हो गई -क्षेत्र क्रमांक 1 गोविंद साहू कांग्रेस, क्रमांक 2 कांति सोनवानी कांग्रेस, क्रमांक 3 सुमन संतोष साहू कांग्रेस, क्रमांक 4 तारिणी नीलम चंद्राकर कांग्रेस, क्रमांक 5 निशु चंद्राकर कांग्रेस, क्रमांक 6 दमयंती केशव साहू भाजपा, क्रमांक 7 कविता बाबर कांग्रेस, क्रमांक 8 कुसुमलता साहू कांग्रेस, क्रमांक 9 कीर्ति कंवर कांग्रेस, क्रमांक 10 खूब लाल ध्रुव भाजपा,क्रमांक 11 अनीता ध्रुव निर्दलीय ,क्रमांक 12 मीना बंजारे कांग्रेस, क्रमांक 13 मनोज साक्षी कांग्रेस  हैं । धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है और कांग्रेसमें दो इस पद के लिए जीत कर आए हैं ।जिसमें कांति सोनवानी और मीना बंजारे हैं हालांकि कांति सोनवानी संगठन की पहली पसंद है ।

 यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 1 वर्ष के कार्यकाल का फायदा मिला है उन्होंने जो घोषणा की थी उसमें 26 घोषणा पूरी हो चुकी है जिससे कार्यकर्ता और जनता खुश हैं ।जनपद  अध्यक्षों के बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव होगा ।अध्यक्ष आरक्षित वर्ग से 2 महिलाएं जीत कर आई है  जो संगठन का पसंद होगा वही सर्वमान्य होगा।चुनाव के लिये पर्यवेक्षक आएंगे।
मोहन लालवानी  कांग्रेस जिला अध्यक्ष धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने