धमतरी । जिला प्रशासन धमतरी द्वारा माननीय कलेक्टर रजत बंसल के
निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी के नेतृत्व में युवोदय
कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ 20 फरवरी को ग्राम कण्डेल में किया जा रहा
है । युवोदय सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिवस 14 फरवरी को सभी कॉलेजों
आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज ,नर्सिंग कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज हॉर्टिकल्चर
कॉलेज में युवोदय के संबंध में परिचर्चा का आयोजन 15 फरवरी को युवोदय से
संबंधित कैरियर काउंसलिंग का आयोजन विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित कर किया
जाएगा एवं पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत गांधीजी के विचार को लिपिबद्ध या
गाँधी जी के आदर्शों को चित्रांकन करते हुए संदेश देने पोस्ट कार्ड
जनप्रतिनिधियों समाजसेवी अधिकारियों, को अपने रिश्तेदारों को पूरे
छत्तीसगढ़ में प्रेषित किया जावेगा,
16 फरवरी, को गांधीजी के जीवन दर्शन
को प्रदर्शित करते हुए खादी कपड़े में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 17
फरवरी 2020 को गांधी दर्शन विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता 18
फरवरी को गांधी जी के अनमोल विचार को ड्राइंग शीट में लिपिबद्ध करना 19
फरवरी को सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान एवं युवोदय टॉपिक पर नुक्कड़
नाटक का मंचन , युवोदय सप्ताह के अंतिम दिवस 20 फरवरी को गांधीग्राम कंडेल
में युवोदय का विधिवत उद्घाटन एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा
।कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इसकी तैयारी के लिए आज जिला पंचायत धमतरी
सीईओ नम्रता गांधी ने अपनी टीम सीईओ जनपद पंचायत, अमित दुबे मनजीत कौर,
जिला संगठक रेडक्रास प्रदीप कुमार साहू सहायक परियोजना अधिकारी धरम सिंह
जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रविंद्र वर्मा डीपीएम जय वर्मा, कुंती
देवांगन महेंद्र साहू आरके ध्रुव ने गौरव ग्राम कंडेल में पहुँच कर
कार्यक्र्म की तैयारी के लिए स्थल निरीक्षण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें