नक्सल संवेदनशील 111 अति संवेदनशील 50 है
धमतरी ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण का चुनाव सोमवार होगा ।आज हाईस्कूल मैदान नगरी में सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुई । कल सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदानहोगा । सभी जगह मतों की गिनती भी की जायगी । मगर अति संवेदनशील 15 मतदान केंद्रों की गिनती नगरी हाई स्कूल स्थित इंडोर स्टेडियम में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से की जाएगी । कुल मतदान केंद्र 249 हैं, जिसमें से सामान्य 50, राजनितिक संवेदनशील 50 , नक्सल संवेदनशील 111 अति संवेदनशील 50 है । सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान दल के साथ 498 बल रोड ओपनिंग पार्टी ,150 बल अधिकारी सहित एरिया डोमिनेशन पार्टी 250 बल अधिकारी सहित एवं सीआरपीएफ का बल, पेट्रोलिंग 16, एसआई ,टीआई ,64 स्टॉफ qrt 3-3 अधिकारी 30 बल सहित,4 राजपत्रित अधिकारी एवं 24 बल, 5 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, 1 बीडीएस की टीम एक एएसआई 5 स्टॉप के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।रविवार को पुलिस अधीक्षक व एएसपी मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश पर बल रवाना किया गया ।
जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं,जिसमे से 7
सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। 1 लाख 23 हजार 112
मतदाता है.. इनमें..महिला 62हजार994, पुरुष 60 हजार 118 मतदाता हैं। कुल
मतदान केंद्र की संख्या 249 है। 349 सरपंच पद उम्मीदवार ,पंच के लिए कुल
1378 पदों में 782 निर्विरोध हैं..1 पंच पद रिक्त हैं,1449 उम्मीदवार है।जनपद के लिए 25 पद के लिये 79 उम्मीदवार, जिला पंचायत सदस्य के लिये 8
उम्मीदवार मैदान पर है।
एक टिप्पणी भेजें