भुपेंद्रसाहू
धमतरी।
बीसीसीआई द्वारा 20 फरवरी से 8 मार्च तक राजकोट, गुजरात मे आयोजित अंडर 19
महिला क्रिकेट टीम का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा किया गया।
जिसमें धमतरी जिले से कोलियरी निवासी पीजी कॉलेज की छात्रा सुभाषिनी निषाद पिता सूरज निषाद का चयन
हुआ। भिलाई सेक्टर 10 में कैम्प का आयोजन किया गया था,जिसमें छग से 22
खिलाड़ी शामिल हुए ।मंगलवार को सभी खिलाड़ियों के व्यक्तिगत
बल्लेबाजी,गेंदबाजी व खेल कौशल के आधार पर टीम की घोषणा की गई ।20 फरवरी को
राजकोट के लिए रवाना होगी।
सुभाषिनी द्वारा इसके पूर्व राष्ट्रीयस्तरीय
स्कूल नेशनल गर्ल्स क्रिकेट बुलन्दशहर उ0प्र0 , हैदराबाद में शानदार
प्रदर्शन एक कप्तान के रूप में रहा। इस वर्ष इंटर कॉलेज गर्ल्स क्रिकेट
टूर्नामेंट में टीम धमतरी से खेलते हुए पहली बार विजेता का खिताब जीतने में
लगातार तीन मैचों में 57रन,53रन और 48 रन नाबाद की शानदार प्रदर्शन द्वारा
अहम योगदान रहा।इस दौरान वह छ0ग0 स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में
आयोजित ट्रायल में शामिल हुई और कैम्प के लिए चयन हुआ,भिलाई में हुए अभ्यास
मैच व स्किल टेस्ट में एकबार फिर शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए छ0ग0 की
टीम में जगह बनाने वाली धमतरी की पहली महिला खिलाड़ी बनी।पूर्व में गर्ल्स
स्कूल धमतरी की छात्रा रही कोलियारी निवासी सुभाषिनी के छत्तीसगढ़ महिला
क्रिकेट टीम में चयन को जिले की अभूतपूर्व उपलब्धि बताते हुए धमतरी विधायक
रंजना साहू,महापौर विजय देवांगन, गर्ल्स स्कूल प्राचार्य बी मैथ्यू, जिला
क्रिकेट संघ सचिव अजय बाबर,अध्यक्ष शरद रणसिंग, खेल एवं युवा कल्याण
जिलाधिकारी सुधाकुमार,पिंकू साहू,खूबलाल ध्रुव,अनुराग मसीह,राजेश ठाकुर,एन
गजेंद्र, व्यायाम शिक्षक जेपी देव ने बधाई देकर शानदार प्रदर्शन की कामना
की।
एक टिप्पणी भेजें