डाक बंगला वार्ड डीएमटी वारियर्स बनी उपविजेता ,देर रात तक चला फाइनल
भूपेंद्र साहू
धमतरी।मित्र
मंच एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया था।टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 28 जनवरी से 17 फरवरी
तक चला जिसमें प्रथम सेमीफाइनल मैच हटकेसर और गोकुलपुर के बीच हुआ जिसमें
हटकेशर विजयी रही ।दूसरा सेमीफाइनल मैच नवागांव और डाक बंगला के बीच खेला
गया गई जिसमें डाकबंगला जीतकर होकर फाइनल में अपना स्थान बनाया ।
फाइनल मैच
डाकबंगला डीएमटी वारियर्स और हककेशर डेयरडेविल्स के बीच हुआ।जिसमें डाक
बंगला ने पहले क्षेत्ररक्षण किया ।हटकेशर ने 112 रन का टारगेट दिया डाक
बंगला 10 ओवर में 96 रन ही बना पाई । धमतरी प्रीमियर लीग सीजन 3 की
हाटकेश्वर वार्ड की टीम विजेता बनी। इस रात्रि कालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता
में पहले सेमीफाइनल मैच के मैन आफ द मैच खेमू महिलांगे और दूसरा सेमीफाइनल
मैच के गज्जू निषाद रहे। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र यादव और
मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द बाहुबली रघुवीर बघेल बने। बेस्ट दर्शक का भी
पुरस्कार रखा गया था जिसमें बेस्ट दर्शक में चार लोगों को पुरस्कार दिया
गया। पहला चुकी दूसरा चीकू तीसरा वसीम की खिलची चौथा गिन्नी को दिया गया
।
मित्र मंच एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट
प्रतियोगिता में प्रथम परुस्कार एक लाख मुक्कू नंददु के द्वारा और दृतीय
पचास हजार रुपये विकास कौशिक हरीश साहू केशव साहू के द्वारा दिया गया
।लोगों ने कहा कि ऐसा आयोजन होने से धमतरी के छुपे खिलाड़ी उभरकर करते हैं
और ऊपर तक अपनी जगह बनाते हैं।
टूर्नामेंट में आयोजक समिति के रानू डागा,
सकुश गुप्ता,विजय मोटवानी , आकाश गोलछा सहित उनकी टीम के अलावा दीपक
लखोटिया, सुधीर गुप्ता, राजेश शर्मा, महेंद्र पंडित, सतीश त्रिपाठी आदि
लगातार लगे रहे देर रात को मैच देखने विधायक रंजना साहू ,महापौर विजय
देवांगन ,सभापति अनुराग मसीह ,नरेंद्र रोहरा ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु
चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ,भाजपा जिला अध्यक्ष शशि
पवार, आयुक्त आशीष टिकरिया आदि भी पहुंचे थे ।सफलता पूर्वक संपन्न होने पर
आयोजन समिति ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
एक टिप्पणी भेजें