शनिवार रात नगरी में हुआ हादसा
भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगरी
में धमतरी मेन रोड पेट्रोल पंप के पास सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल शोरूम में
आग लगने से लगभग 35 बाइक जल कर खाक हो गई।बताया गया कि शनिवार की रात 10
बजे धमतरी रोड स्थित सेकेण्ड हैंड बाइक शो रूम में अचानक आग लग गई।
आग
की लपटें इतनी तेज थी कि दूर तक दिखाई देने लगा।आग पर काबू पाना मुश्किल
दिख रहा था। नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड को बुलाया गया फायर ब्रिगेड के
कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया । जब तक आग बुझती 35 गाड़ियां,
कागजात और कुछ रुपये शोरूम में जलकर खाक हो चुकी थी । इस घटना में शोरूम
मालिक को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि सेकंड हैंड बाइक शोरूम में आग लगने से 35
गाड़ियां जलकर राख हो गई जिसमें लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है ।यह शोरूम
प्रवीण भंसाली की थी जिसे मोहन नाहटा और जावेद किराया में लेकर चला रहे थे
।आग कैसे लगी है स्पष्ट अभी नहीं हो पाया है आगे की जांच कार्रवाई की जा
रही है।
एक टिप्पणी भेजें