40 डिसमिल जमीन विवाद पर देवर ने कर दी भाभी की हत्या



 

30 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


भूपेंद्र साहू 
धमतरी । गोपालपुरी हत्याकांड मामले में पुलिस को कामयाब मिल गई है। देवर ने ही भाभी की हत्या की थी। मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा। ज्ञात हो कि सोमवार 17 फरवरी को अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरी में महिला खेमिन बाई पति देवेंद्र वर्मा की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी। घर से लगे पिरावट के पास  साइकिल  रखी हुई थी जिसे पूछने पर हेमलाल का बताया गया  हेमलाल की पता तलाश करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि वह 2 दिनों से गांव में नहीं है ।
 
 पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार को पीपरछेड़ी खार की तरफ हेमलाल जा रहा है घेराबंदी कर  जब उसे पकड़ कर  पूछताछ किया तो अपराध करना कबूल कर लिया  ।हेमलाल मृतिका का रिश्ते में देवर है। 17 फरवरी को हेमलाल महिला को अकेली पाकर उस पर मिर्ची पाउडर फेककर बसूले से वार किया गया था।जिससे उसकी मौत हो गई । इधर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा30 घण्टो में ही कर दिया। जिसमें कातिल का पता लगाने में आरोपी को साईकिल से सुराग मिला था। इस हत्याकांड को सुलझाने में एसपी बीपी राजभानू, एएसपी मनीषा ठाकुर, अर्जुनी टीआई उमेन्द्र टण्डन समेत पुलिस स्टाफ का अहम योगदान रहा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने