भूपेंद्र साहू
धमतरी।पिछले वर्ष की तरह इस
वर्ष भी स्वास्थ्य जागरूकता के लिए धमतरी मैराथन रन फॉर हेल्थ रविवार 9
फरवरी को आयोजित किया गया है ।गुप्ता हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस दौड़ का
मुख्य उद्देश्य शहर वासियों को सेहत के प्रति जागरूक करना है ।आज जो अधिकतर
बीमारियां हैं वह या तो मोटापे की वजह से है या तनाव की वजह से। इससे
निजात पाने का सबसे सरल उपाय है वाकिंग या रनिंग ।अगर आप रोज 45 मिनट वाक
करें या 5 किलोमीटर रनिंग करें तो आप मोटापा मधुमेह , तनाव और कई बीमारियों
से दूर रह सकते हैं। डॉ सुमित गुप्ता ने बताया कि यह मैराथन शहर वासियों
को जागरूक करने की एक पहल है यह कोई प्रतियोगिता नहीं है ।लकी ड्रा में
धावकों को अट्रैक्टिव गिफ्ट दिए जाएंगे जो स्वास्थ्य संबंधित होंगे ।
मैराथन
5,10 किलोमीटर की होगी ।5 किलोमीटर का शुभारंभ मिशन ग्राउंड से होगा जो
रत्नाबांधा चौक घड़ी चौक सिहावा चौक बस स्टैंड होते हुए होटल मित्तल
रेसीडेंसी से मिशन ग्राउंड पहुंचेगी। इसी तरह 10 किलोमीटर भी मिशन ग्राउंड
से शुरू कर मित्तल रेसीडेंसी से वापस घड़ी चौक होकर विंध्यवासनी मंदिर,
लक्ष्मी निवास चौक, अंबेडकर चौक होते हुए मिशन ग्राउंड पहुंचेगी। आयोजकों
द्वारा पहले 1000 धावकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निशुल्क रनिंग
टीशर्ट दिया जाएगा ।दौड़ पूरी कर आने वाले 15 प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल
देकर सम्मानित किया जाएगा ।धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए शहर के दिल्ली
पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों द्वारा रास्ते में म्यूजिकल बैंड रखा गया है
।इसके अलावा कई जगह हाइड्रेशन पॉइंट बनाए गए हैं जहां पानी चॉकलेट की
सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । धावकों के सहयोग के लिए वॉलिंटियर्स पूरे रूट
पर तैनात रहेंगे।
मैराथन स्थल पर म्यूजिकल ग्रुप
द्वारा एक्सरसाइज डीजे के साथ चलता रहेगा ।डॉ गुप्ता ने बताया कि सभी
धावकों को सुबह 5:15 बजे उपस्थित होकर अपना रनिंग बिंब एवं श्री टी-शर्ट
लेना होगा ।इस मैराथन में बच्चे, महिला, पुरुष ,सीनियर सिटीजन, जिला
प्रशासन ,नगर निगम ,सभी स्कूल कॉलेज के छात्र, स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
लेकर दौड़ लगाएंगे ।आयोजन को सफल बनाने के लिए गुप्ता हॉस्पिटल ,फिटलाइफ
फिटनेस क्लब ,प्रखर समाचार ,जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात विभाग एवं
अन्य संस्थाएं सहयोग कर रही है ।पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉ सुमित
गुप्ता के साथ डॉ विवेक तिग्गा,सत्येंद्र शर्मा, अमित जायसवाल, हेतल संघवी
,मनीष चंद्राकर, रितेश जैन, नितिन राठौड़ ,ऋषि लुणावत भी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें