प्रेमिका के कातिल को 8 माह से ढूंढता रहा प्रेमी ही निकला कातिल

 

प्रेमी प्रेमिका दोनों धमतरी जिले के 


रायपुर। इश्क मोहब्बत और मौत!!! जिस प्रेमिका के साथ प्रेमी ने 6 माह बिताए उसी के साथ ऐसा क्या हुआ कि  एक ही रात में  प्रेमी का मन बदल गया और उसने अपनी प्रेमिका को  मौत के घाट उतार दिया। राजधानी में मोहब्बत का एक ऐसा इंतकाम सामने आया है, कि सुनकर दंग रह जायेंगे। जिस माशूका की कातिल को ढूंढने पुलिस के साथ स्वांग रच रहा था वही प्रेमी कातिल निकला। 8 महीने बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब प्रेमी के हिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

मामला कुछ इस तरह है धमतरी के तरसिंवा निवासी रीना बंसोड़ रायपुर  में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के साथ ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम में वो जाॅब भी करती थी। इस दौरान रीना का धमतरी कंडेल के नीरज सेन के साथ इश्क हो गया। नीरज अपनी प्रेमिका से मिलने राजधानी आते रहता था।18 जून 2019 को कत्ल की उस रात भी नीरज अपनी प्रेमिका रीना से मिलने डीडी नगर आया था। रीना यहां किराये के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों साथ बैठकर बातें कर रहे थे, इसी बीच विवाद उभर आया। और फिर विवाद इतना बढ़ा कि नीरज  बेकाबू हो गया। विवाद थोड़े देर में खत्म हो गया, लेकिन नीरज के दिमाग में मर्डर की सनक सवार हो गयी।  आरोपी रात में खाना खाया और फिर रात में उसी के रूम पर भी रूक गया। 19 की सुबह आरोपी ने दुध में चुहा मारने दवा मिला कर प्रेमिका को पीला दिया।जहर के सेवन से रीना को उल्टी होने लगी। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल दाखिल किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने अस्पताल में रीना का बयान लिया था, जिसमें उसने कहा था कि घटना वाले दिन प्रेमी ने उसे दुध दिया था। इसी के बाद से उसकी तबियत खराब हुई है। आठ माह बाद इस मामले में मृतिका की पीएम रिपोर्ट सामने आयी, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि युवती की मौत दूध में जहर मिलाकर पिलाने से हुई थी। आरोपी नीरज को डीडीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने