शहर में फिर से होने लगा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, नगर निगम ने पहुंचकर निर्माण रुकवाया





धमतरी।शहर में अब फिर से अवैध प्लाटिंग का कारोबार शुरू हो चुका है जिसमें न सिर्फ धमतरी बल्कि शहर के बाहर से कुछ लोग आकर इस व्यवसाय में अपना हाथ है जमाना चाह रहे हैं ।धमतरी कलेक्टर रजत बंसल के आते ही अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे फिर पांव पसारने लगे हैं ।ऐसे ही रायपुर रोड स्थित आनंद राइस मिल के पीछे अवैध निर्माण कार्य पर निगम ने रोक लगाकर निर्माणाधीन सड़क एवं नाला को तोड़ दिया ।
 
कलेक्टर को सूचना मिली थी कि रायपुर रोड में अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।भूस्वामी को अवैध निर्माण को रोकने 7 फरवरी को नोटिस थमाया गया। जिसमें इस बात का उल्लेख था कि बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस के अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसके अनुमति सक्षम प्राधिकारी से नहीं ली गई है इसलिए तत्काल अवैध निर्माण कार्य को रोक लगाएं ।नोटिस मिलने के बाद भी निर्माण कार्य को रुकवाने पर नगर निगम का दस्ता मौके पर पहुंचा और पंचनामा की कार्रवाई कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई। इस कार्यवाही से शहर में खलबली मच गई निगम के भवन निर्माण अनुज्ञा अधिकारी रवि सिन्हा का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया गया था ।निर्माण हटाने के लिए नगर निगम के 20 अधिकारी कर्मचारियों की टीम शामिल रही ।इधर भू स्वामी रोमी  का कहना है कि मेरे द्वारा कोई भी अवैध प्लाटिंग नहीं की गई है यह मेरी स्वयं की भूमि है ।मैं सभी नियमों का पालन करूंगा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने