पुलवामा में शहीद जवानों की पहली बरसी पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि



धमतरी।पुलवामा आतंकी हमले में शहीद देश के वीर जवानों की स्मृति में,उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए,रक्तदान एवं एम्बुलेंस सेवा  धमतरी की संस्था रक्तदान ग्रुप धमतरी द्वारा,
जिला अस्पताल धमतरी में सिकलसेल,थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।24 रक्तदाताओं ने अपना रक्त निस्वार्थ रूप से राष्ट्र को समर्पित किया।
 
शिविर में रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान,दीपक सेन,दीपक गिलहरे लोधी,तुलेश साहू,कृष्णकांत कुम्भकार,बबलू रजक,प्रियेश सिन्हा,गज्जू विश्वकर्मा,भूपेंद्र साहू,गुड्डा रजक,मोहन साहू(अधिवक्ता),सागर मिश्रा(सिटी कोतवाली),खूबलाल साहू,छमेन्द्र यादव,हीरेन्द्र साहू,किशोर साहू,प्रदीप सोनकर,नितेश महादेवा,गजेंद्र कुम्भकार,नरेश चुगवानी,सूर्यकांत साहू रुद्री,हेमंत यादव,दिग्विजय सिंह,पुना निर्मलकर,प्रवीण सिन्हा,खिलेश्वर साहू,टामेश्वर साहू,चोखेलाल साहू,लीलेश कुमार सिन्हा,इंद्र कुमार साहू,विजय प्रकाश निषाद,टीकूराम साहू,उपस्थित थे।
रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने एवं लोगों को जागरूक होने की अपील की,ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाये और ब्लड बैंक में रक्त की कभी कमी न हो।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने