धमतरी। नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमित शासकीय भूमि में व्यवस्थापन एवं पट्टे की भूमि को फ्री-होल्ड किए जाने के लिए मिले निर्देश और शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचाने के उद्देश्य से नगरपालिक निगम धमतरी के 40 वार्डों के लिए सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में अतिक्रमित भूमि का 152 प्रतिशत एवं पट्टेधारी के लिए गाइडलाईन का मात्र दो प्रतिशत राशि जमा करने के बाद भूमि स्वामी को हक दिया जाएगा। नजूल तहसीलदार से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सामुदायिक भवन हटकेशर में वार्ड क्रमांक एक से छः तक के लिए शिविर रखा गया।
इसी तरह 13 फरवरी को वार्ड क्रमांक 07 से 13 तक के लिए डागा धर्मशाला में, 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 14 से 20 तक के हितग्राहियों के लिए बिलाई माता मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 21 से 27 तक के हितग्राहियों के लिए 15 फरवरी को पुराना जनपद पंचायत धमतरी में शिविर रखा गया है। इसी तरह 17 फरवरी को गांधी चैक सोरिद नगर धमतरी में वार्ड क्रमांक 28 से 34 तक के लिए और इसी स्थान पर 18 फरवरी को वार्ड क्रमांक 35 से 40 तक के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें