अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई कार्रवाई में भू स्वामियों के नाम सामने आए


धमतरी। कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देश पर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत रुद्री, कोलियारी और करेठा में बिना प्रशासन की अनुमति के भूखंड पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किए जाने के विरुद्ध राजस्व, ग्राम निवेश, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में तहसीलदार धमतरी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में कतिपय भूखंडों पर भूमि स्वामियों के द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश से बिना अनुमति के किए जा रहे अवैध निर्माण को 15 फरवरी को तोड़ने की कार्रवाई की गई। जिन भूखंडों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनके भूमि स्वामियों को सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा पूर्व मे नोटिस जारी किया गया था।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रुद्री के खसरा नंबर 56 भूस्वामी  मनीष रामानी, खसरा नंबर 57, 58  दीपक अग्रवाल, 238, 240/1 और 270 शिवप्रसाद,  39/1, 39/2, 41 मुकुंद राम, जेनलाल एवं  रमेश कुमार द्वारा किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध जेसीबी मशीन से  कार्रवाई की गई। इसी तरह नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत कोलियारी में खसरा नंबर 787/7, 788/6, 788/7, भूमिस्वामी  जय गिदवानी, सत्यप्रकाश,  भागबल, खसरा नंबर 916/1  फुलसिंग, खसरा नंबर 882, 883 हेमलता तथा ग्राम पंचायत करेठा में खसरा संख्या 96/1 भूमि स्वामी संजय राव भोसले पर निर्माण के विरुद्ध संयुक्त विभागों की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निवेश विभाग के अधिकारी, तहसीलदार धमतरी ज्योति मसियारे सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।    


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने