संत समागम का शुभारंभ कल :धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य एवं साधु-संतो के सानिध्य में होगा उद्घाटन समारोह




पवन कुमार निषाद
मगरलोड( धमतरी) ।  राजिम माघी पुन्नी मेला में संत-समागम का उद्घाटन  15 फरवरी को शाम 7 बजे मुख्य मंच स्थल राजिम लोचन मंदिर के पास होगा। शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के धर्मस्व,पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्ययोग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे। शुभारंभ समारोह में पुज्य महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी जी महाराज-वृन्दावन, योगीराज स्वामी श्री ज्ञानस्वरूपानंद (अक्रिय) जी महाराज-जोधपुर, महंत जालेश्वर जी महाराज- अयोध्या, महंत श्री रामसुन्दरदास जी महाराज अध्यक्ष श्रीराजीव लोचन मंदिर, संस्कृताचार्य पंडित रामहेतु गर्ग शास्त्री, सतना (म.प्र.), महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी, संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छ.ग., पंडित ऋषिराज त्रिपाठी-प्रयागराज (उ.प्र.), महंत उमेशानंद गिरी जी महाराज, नवागांव (बुढ़ेनी) एवं विशिष्ट साधु-संत की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। 
 
इस अवसर पर राज्य केबिनेट के मंत्रीगण टीएस सिंहदेव,  रविन्द्र चैबे, डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम,  मोहम्मद अकबर, डाॅ शिवकुमार डहरिया,  अनिला भेंड़िया,  जयसिंह अग्रवाल,  उमेश पटेल, अमरजीत भगत एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रायपुर  सुनील सोनी, सांसद महासमुन्द चुन्नीलाल साहू, विधायक राजिम  अमितेश शुक्ल, बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री , धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर, अजय चन्द्राकर कुरूद विधायक,  डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ़ , डाॅ.  लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा के विशेष आतिथ्य एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के अध्यक्ष  धनराज मध्यानी और नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने