धमतरी में भी 6 जगह बनाए गए थे सेंटर
भूपेंद्र साहू
धमतरी।छत्तीसगढ़
लोक सेवा आयोग द्वारा पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को ली गई। धमतरी
में भी 6 जगह सेंटर बनाए गए थे जिसमें कन्या महाविद्यालय, पीजी कॉलेज,
मेनोनाइट स्कूल, शिव सिंह वर्मा गर्ल्स स्कूल, शोभा राम देवांगन स्कूल और
नगर निगम उच्चतर माध्यमिक शाला है। परीक्षा दो पालियों में ली गई। प्रथम
पाली में जीके सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में कुछ ऐसे प्रश्न आए जिससे
परीक्षार्थी उलझ कर रह गए ।सबसे मजेदार प्रश्न रहा कब बबा मरही त कब बरा
चुरहि था, इसमें ऑप्शन अंतिम संस्कार दशगात्र,कार्य की अनिश्चितता दिए गए
थे ।इसके अलावा हिंदू पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा कब मनाया जाता है, जिले
में कौन सा स्थल लोरिक चंदा से संबंध है,मांद और महानदी के संगम में कौन सा
धार्मिक स्थल है ,पंचायत चुनाव की अधिसूचना कब जारी हुई, स्मार्ट सिटी
मिशन के तहत कौन कौन शहर शामिल हैं ,देवरानी जेठानी मंदिर कहां है,चक्रधर
सम्मान समारोह कहां मनाया जाता है जैसे प्रश्न दिए गए थे।
धमतरी
में पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6 सेंटर बनाए गए थे जिसमें 2906
छात्र पंजीकृत हुए थे ।प्रथम पाली में 393 और द्वितीय पाली में 411
परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।दोनों पालियों में एसडीएम और डीएसपी द्वारा
नियमित राउंड लेकर मानिटरिंग की गई और मैं स्वयं लगातार मॉनिटर करा था।
शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो गई।
एचएल गायकवाड़ डिप्टी कलेक्टर ,नोडल अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें