VDO:जनपद पंचायत मगरलोड में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर कांग्रेस का कब्जा


अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर , उपाध्यक्ष राजेश साहू बने 


पवन निषाद 
मगरलोड।  जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को संपन्न हुआ । जनपद सभाकक्ष में रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुर्रे डिप्टी कलेक्टर ने मगरलोड के 23 नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को मतदान की प्रकिया के साथ चुनाव संपन्न कराया। जनपद पंचायत अध्यक्ष की सीट एसटी महिला था। अध्यक्ष पद के लिए  कांग्रेस के  जनपद  क्षेत्र क्रमांक  15 बेलरदोना से ज्योति दिवाकर ठाकुर , और भाजपा से जनपद क्षेत्र क्रमांक 1बुडेनी जमुना ध्रुव ने नामांकन भरा था । जिसमें कांग्रेस के ज्योति दिवाकर ठाकुर 3 मतों से विजयी हुई ।  कांग्रेस को 13 मत और भाजपा को 10 मत मिला । वही उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से जनपद क्षेत्र क्रमांक 13 बोडरा के राजेश साहू और भाजपा पार्टी से जनपद क्षेत्र क्रमांक 3  परसट्टी के डगेश्वर सोनकर  ने नामांकन भरा था । जिसमें कांग्रेस के राजेश साहू 3 वोट से विजयी हुआ। कांग्रेस राजेश साहू को 13 और भाजपा डगेश्वर सोनकर को 10 वोट मिला।

ज्ञात हो कि पूर्व 15  वर्ष से जनपद पंचायत में भाजपा का कब्जा था जिसको भेद कर कांग्रेस पार्टी ने जनपद पंचायत कब्जा किया। चुनाव  के समय जनपद कार्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा था । जीत की खुशी में  कांग्रेसी कार्यकताओं ने एक दूसरे को गुलाल व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया ।

 बाइट -ज्योति ठाकुर ,अध्यक्ष

बाइट -राजेश साहू उपाध्यक्ष

इस अवसर पर लखन लाल ध्रुव  , सुरेंद्र धनंजय विधायक प्रतिनिधि, चंदन बाफना,बिसहत साहू , हेमंत देवागन,डीहू राम साहू , बालगोविंद साहू, डॉ पुरुषोत्तम सिन्हा, पोखन कंवर , नारद राम साहू , डाकवर साहू, लीलाराम साहू , इन्द्रसिंह दिग्वा, नवदीप साहू , भूपेश सिन्हा उपाध्यक्ष नगर पंचायत, कमलेश बंजारे पार्षद , दिलीप सोनी , खिलावन साहू , हिरवानी ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने