मंत्री कवासी लखमा ने मधुबन में निषाद समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण व वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की



मगरलोड।सोमवार को  भोथीडीह निषाद समाज परिक्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन व सामुदायिक भवन लोकार्पण  मधुबन रांकाडीह में  जिले के प्रभारी व  आबकारी एवं  भारी उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शिरकत की । मंत्री लखमा ने संबोधित करते हुये कहा कि  केंवट गुहा निषाद राज ने भगवान श्री राम - लक्ष्मण व माता सीता को डोगा में नदी पार कराकर पूरे निषाद समाज का उद्धार किया । आज समाज मे सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए । सरकार गरीब किसानों ने हित में काम कर रही है। सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।


कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय जो घोषणा किया था उसको पूरे किये है 2500 रुपये   किविंटल धान खरीदी ,कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ सहित  कई योजनाओं को पूरा किया है। हाल ही में हुये पंचायत चुनाव में जनताओं ने कांग्रेस पार्टी को  पूरे बहुमत के साथ स्वीकारा है। सरकार की योजनाओं से  सभी लोग खुश है। सरकार  सुख दुःख में किसानों के साथ खड़ा है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए  पुलिस भर्ती , शिक्षाकर्मी के भर्ती करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की विचार धारा पर चलती है , भाजपा पार्टी गोडसे के रास्ते पर चलता है। पूर्व में  भाजपा की रही सरकार की  मोबाइल, टिफिन वितरण , में फिजूलीख़र्च किये है ।  सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि निषाद समाज संगठित व एकता बनाकर रहना चाहिए तथा शिक्षित होना चाहिये।समाज मे संगठित व एकता बनाये रखने से समाज मजबूत होती है। समाज मे शिक्षा पर विशेष ध्यान दे। निषाद राज केंवट  ने भगवान श्री राम की भक्ति कर पूरे समाज को यह बता दिया कि भक्ति मन से होना चाहिए दिखवा नही ।

 छतीसगढ़ सरकार ने हर गरीब किसानों की चिन्ताओ को ध्यान में रखकर काम किया है। छत्तीसगगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, घरवा, बाड़ी व गौठान  पर काम कर रही है। धमतरी पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने कहा कि निषाद समाज ने भगवान की नैया पार करवाया है। केन्द्र सरकार ने  कहा था कि हर गरीब  लोगो खाते में 15 लाख रूपये खाते में जमा होने की बात कही थी  लेकिन अब तक यह बात झूठी निकली।केन्द्र सरकार अमीरों की सरकार है गरीबों का नहीं। छः ग सरकार की 60 से 70 प्रतिशत वादे पूरे हो गए है ।धान खरीदी की तिथि बढ़ा दी गई है। धान कि जो अंतराल राशि है उस पर सरकार मंथन कर रही है जल्द ही राशि किसानों के खाते में जमा होंगे। इस मौके पर मोहन लालवानी कांग्रेस जिलाध्यक्ष धमतरी,निशु चंद्राकर  उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, विजय देवागन महापौर नगर निगम धमतरी , जीएस धनंजय पूर्व आईएस, चन्दूलाल निषाद जिलाध्यक्ष निषाद समाज धमतरी, कुसुमलता पोषण साहू जिला पंचायत सदस्य, सुश्री कांति कंवर जिला पंचायत सदस्य, तारणी नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य , तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, सुरेंद्र धनंजय विधायक प्रतिनिधि ,ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, राजेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ,  नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा, पार्षद कमलेश कुमार बंजारे, थनेन्द्र तारक जनपद सदस्य मगरलोड, नारायण निषाद सचिव जिला निषाद समाज धमतरी, नेहरू राम निषाद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निषाद समाज छः ग ,दानसिंह निषाद जिलाध्यक्ष निषाद समाज गरियाबंद, नानक राम निषाद, अध्यक्ष निषाद समाज 12 पाली परिक्षेत्र भोथीडीह,  बलराम निषाद पूर्व जिलाध्यक्ष निषाद समाज गरियाबंद, अंजनी श्यामलाल निषाद सरपंच छिपली, खेमलता अनिल साहू सरपंच रांकाडीह,डेरहा राम निषाद उपाध्यक्ष , देवनारायण निषाद सचिव , गीतेश निषाद सह सचिव , जगदीश निषाद कोषाध्यक्ष,श्याम लाल निषाद, खेलन निषाद, रामबिलास निषाद, पूरन निषाद, भगत राम , दशरू राम निषाद, यादराम निषाद, बसंत राम निषाद, किशन निषाद, युगल निषाद, अनिल पारकर , युगल निषाद, मुकेश कुमार, गोवर्धन पारकर, संतोष निषाद, नेकराम निषाद समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय महिला पुरूष उपस्थित रहे। मंच संचालन उमेश निषाद ने की ।
बाइट -कवासी लखमा प्रभारी मंत्री

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने