मगरलोड ब्लाक के निर्वाचित जनपद सदस्यों,सरपंच की घोषणा,वर्तमान जनपद अध्यक्ष निरूपा दाऊ चुनाव हारी

 


 पवन निषादविशेष संवाददाता 
 मगरलोड (धमतरी )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हुये द्वितीय चरण के मतदान व परिणाम के बाद  रिटर्निग आफिसर ने ब्लाक मुख्यालय मगरलोड में जनपद सदस्यों , सरपंचो एवं पंचो की विधिवत निर्वाचित होने की घोषणा की । 31 जनवरी को मगरलोड ब्लाक के 66 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8, 9 एवं 10 तथा 23 जनपद सदस्य एवं 66 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें विजयी प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की विधिवत घोषणा रविवार को ब्लाक मुख्यालय में रिटर्निग आफिसर हेमलता डहरिया ने जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया ।
 
 जिसमें जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 बुडेनी जमुना ध्रुव , 2 भेंडरी डॉ गिरीश साहू , 3 परसट्टी डगेश्वर सोनकर , 4 हसदा सुनीति पटेल, 5 करेली बड़ी संतोष साहू , 6 कुंडेल सोहद्रा टण्डन , 7 धौराभाठा लिलेश्वरी पाल, 8 मेघा विद्या पटेल , 9 गिरौद नन्दनी साहू , 10 रांकाडीह थनेन्द्र तारक , 11 खिसोरा  सर्वेश बाफना , 12 नवागांव ( खि.) बुलेश्वर साहू , 13 बोडरा राजेश साहू , 14 अमलीडीह हिरामन ध्रुव , 15 बेलरदोना ज्योति दिवाकर ठाकुर , 16 कमरौद अश्वनी दानी पाल , 17 करेली छोटी दीपा साहू , 18 मोहदी रंभा बाई ध्रुव , 19 पहंदा डॉ हरिविनायक सिन्हा , 20 बोरसी दुर्गेश नन्दनी , 21 मोहेरा नारायण ध्रुव, 22 सिंगपुर कृष्णा गंगासागर और जनपद क्षेत्र क्रमांक से  23 भण्डारवाड़ी अनुसुइया ध्रुव निर्वाचित हुई है ।
 
 इसी तरह 66 ग्राम पंचायतों में हुये सरपंच पद के लिये चुनाव में ग्राम पंचायत राजपुर से प्रीत बाई कंवर , सरगी लिलेश्वरी साहू , सोनेवारा विद्या चरण नेताम, पहंदा लोमश सिन्हा , भोथा रोहित यादव , लड़ेर एन कुमारी  निषाद (निर्विरोध ), बोरसी जोहन राम ध्रुव , झाझरकेरा मोहनी ध्रुव , मोहदी अरुणा ध्रुव , बेलोरा लोकेश्वरी यादव , सोनपैरी वीणा साहू , बिरझूली यादेश्वरी साहू , पठार निरेन्द्र निर्मलकर , मोहेरा कुलेश्वर साहू , बोईरगांव   लखतींन कमार, सिंगपुर फनीश गंगासागर , खड़मा दयाबाई नागरची (निर्विरोध ) ,मुड़केरा कनेसिंग वट्टी , सोनझरी भुनेश्वर ठाकुर , भण्डारवाड़ी टामेश्वरी मरकाम , केकराखोली  अन्नु यादव (निर्विरोध ), मारागांव कीर्ति बाई कांशी , नवागांव बु.   नीरा साहू , बुडेनी संगीता ध्रुव , भेंडरी प्रीत राम देवागन, चन्दना ओमीन साहू , चन्द्रसूर तुलसी नागरची (निर्विरोध ), परसट्टी टोमन लाल साहू , परेवाडीह कौशिल्या वर्मा , मोहरेगा प्रिया नागरची , करेली बड़ी डोमार साहू , धौराभाठा कु. संतोषी ध्रुव , कुंडेल फगेश्वरी ध्रुव, मोतिमपुर उत्तम धृतलहरे, हसदा जगदीश साहू , खिसोरा गिरिश साहू, डुमरपाली गेवेंद्र साहू, नवागांव (खि.) मोगरा तेलासी , भोथीडीह राधिका सिन्हा, रांकाडीह खेमलता साहू , हरदी ओमेश्वरी कश्यप, बेलौदी कृष्ण कुमार पाल, गिरौद यशोदा नागरची , सौंगा भूषण लाल साहू , कमरौद नेहरू राम साहू , साकरा जगेश्वरी ठाकुर,अरौद रूखमणी साहू , खैरझिटी ललित ध्रुव, बोडरा रूपा वर्मा , धौराभाठा नवा. टिकेश्वरी साहू, कपालफोडी देवाराम कंवर ,अमलीडीह तेजीन बाई कंवर, कुल्हाड़ीकोट राधिका गोस्वामी, दूधवारा हेमसिंग साहू , भरदा गैदा बाई , परसवानी झनेश्वर साहू ,मेघा शंकर साहू ,करेली छोटी आरती नागरची ,डाभा शेखन साहू , गाड़ाडीह ओमप्रकाश साहू ( निर्विरोध ) , छिपली अंजनि निषाद, मडेली उमाबाई , बेलरदोना पुष्पालता साहू, परसाबुड़ा जीत राम ध्रुव, शुक्लाभाठा से ललिता साहू निर्विरोध और कोरगांव से नूतन ध्रुव सरपंच निर्वाचित हुईं है । वहीं 880 वार्ड में पंच निर्वाचित हुआ है। ब्लाक के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से कुसुमलता साहू , 9 से कीर्ति कंवर और 10 से खूबलाल ध्रुव निर्वाचित हुये है।

वर्तमान जनपद अध्यक्ष निरूपा दाऊ चुनाव हारीं 

जनपद क्षेत्र क्रमांक 15 बेलरदोना में  कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ज्योति दिवाकर ठाकुर ने भाजपा के निरूपा दाऊ को शिकस्त दी । वही  जनपद क्षेत्र क्रमांक 13 में  राजेश साहू ने जीत हासिल की ।मगरलोड जनपद में कांग्रेस के 12 और भाजपा के 11 उम्मीदवार जीते है । जनपद अध्यक्ष पद के लिये ज्योति दिवाकर ठाकुर और उपाध्यक्ष पद के लिये राजेश साहू का नाम सामने आ रहा है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने