शनिवार को राजिम माघी पुन्नी मेला में जमकर रही भीड़,परिवार सहित घूमने आ रहे हैं लोग



पवन कुमार निषाद
मगरलोड (धमतरी) । लगातार 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला मे आज 7वें दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी। लोग परिवार साहित मेले घुमने आये थे। बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार ट्रैक्टर, छोटा हाथी, मेटाडोर, बस, बाइक व सायकल से भी शाम तक आते रहे। अपनी-अपनी पंसद के अनुसार दुकानों से खरीददारी भी करते रहें। 
 
आस-पास के गाँव के लोग पैदल भी मेला देखने के लिये आये हुए थे। श्रद्धालुओं ने एक साथ कई काम किये। मंदिर दर्शन, मीना बाजार, संत-महात्माओं के दर्शन के अलावा होटलो में छत्तीसगढ़ी पकवान का आनंद लेते रहे। मेलार्थी मोहन साहू, वेदराम, भीष्म वर्मा, हेमंत चन्द्राकर ने बताया कि होटल मे आलुगूण्डा एवं मिर्ची भजिया खाए हैं, पेट तृप्त हो गया। मेले में आकर नास्ता का आनंद ही अलग होता है।
 
 श्रद्धालुगण कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सुबह से कतार में खड़ा होकर शिवलिंग का दर्शन कर रहे थे। लोग श्रद्धा के साथ महादेव में बेलपत्र, धतुरा, केसरईया, दूध, दही, घी, अक्षत्, द्रव्य, सुगंधित तेल, शक्कर आदि चढ़ाकर मनवांछित मनौती की कामना की तथा अर्धपरिक्रमा भी किया। कहा जाता है कि शिवलिंग के अर्धपरिक्रमा करने से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। मंदिर के महामण्डप मे घंटियों की झंकार गुंजित होती रही। 
 
बता दे कि श्रद्धालुओ के मंदिर पहुचने बाॅंस एवं बेरीकेट्स से बनाये गये हैं। कम जगह पर ज्यादा श्रद्धालु लाइन में खड़ा होकर शीघ्र दर्शन कर सकते हैं। मंदिर से तीन सौ गज दूरी पर धमतरी जिला के छोर मे ब्रम्हज्ञानी लोमष ऋषि के आश्रम हैं। दर्शन करने के बाद आश्रम में पेड़ के छाॅव तले श्रद्धालुगण आराम फरमाते रहेे तथा परिवार के साथ भोजन करने का आनंद लिया। तट पर स्थित प्रयाग नगरी के प्रमुख मंदिर राजीव लोचन दर्शन पश्चात पीडिया प्रसाद ग्रहण किया। ब्रम्हचार्य आश्रम में स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भीड़ रही। गुफा में स्थित शमशान काली माँ, जैन धर्म के आराध्य देव पाश्र्वनाथ, गरीबनाथ महादेव, दत्तात्रेय मंदिर, कमलक्षेत्र के आराध्य देवी महामाया माँ, जगन्नाथ मंदिर, भुतेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर आदि में खास तौर भीड़ रही। झुलेलाल मंदिर नवापारा राजिम द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया है। इनके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में अन्नपूर्णा दाल-भात सेंटर संचालित है जहाॅ श्रद्धालुगण भोजन ग्रहण करते नजर आए। कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के दाई ओर साधु-संतो का डेरा लगा हुआ है। जहाॅ श्रद्धालुगण संतो से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। मेला मैदान मे सुबह 10 बजे से भीड़ हो गई थी। अधिकांश दुकानों में खरीददारी के अलावा झुला, क्राफ्ट बाजार में खरीददारी आदि होती रही। आज चहु ओर भीड़ बढ़ गई थी।धमतरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने