मेला में पुलिस की होगी तगड़ी व्यवस्था
धमतरी।माघी
पुन्नी मेला राजिम को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं ।रविवार
से मेला का शुभारंभ होगा ।यहां की व्यवस्था और इंतजाम को देखने रायपुर रेंज
के आईजी आनंद छाबड़ा ,धमतरी कलेक्टर रजत बंसल, गरियाबंद एसपी एमआर अहिरे
मेला स्थल पहुंचे और तमाम चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया ।आज के
निरीक्षण में मुख्य फोकस पुलिस की भूमिका पर था जिसमें किस प्रकार से भीड़
को नियंत्रित करना, पार्किंग व्यवस्था, संत समागम स्थल पर व्यवस्था, वीआईपी
मूवमेंट के दौरान लोगों को मैनेज करना जैसे तमाम बातें थी ।
राजिम मेला
स्थल में कुलेश्वर महादेव के साथ बड़ा क्षेत्र धमतरी जिला के अंतर्गत आता
है इस वजह से एक बड़ी भूमिका धमतरी जिला और पुलिस प्रशासन की होती है।
लगातार इस संबंध में बैठके ली जा रही है,निरीक्षण किये जा रहे है ।इसी
सिलसिले में बुधवार को भी अधिकारियों ने मेला स्थल का जायजा लिया ।एएसपी
मनीषा ठाकुर ने बताया कि पुलिस की तैनाती और उसकी भूमिका के संबंध में
विस्तृत चर्चा की गई ।जिसमें पार्किंग पर विशेष फोकस किया गया ताकि आने
जाने वालों को परेशानी ना हो ।वीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिया में आम लोगों
की कम भागीदारी हो ताकि किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके ।वॉच टावर
लगाने के संबंध में भी चर्चा हुई ताकि पुलिस सभी तरह निगाह रख सके। मीना
बाजार वाले क्षेत्र में भी पुलिस की तैनाती होगी। एसडीआरएफ की टीम यदि कोई
घटना घटती है तो कितनी जल्दी वहां तक पहुंच सके इस पर भी चर्चाहुई
।उन्होंने बताया कि धमतरी जिले से इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षक तक लगभग 80 का
बल लगाया जाएगा जिसमें यातायात भी शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें