गंगरेल बांध में नहाते वक्त संबलपुर ओड़िशा निवासी युवक की डूबने से मौत




भूपेंद्र साहू
धमतरी।रविवार की दोपहर गंगरेल बाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई बताया गया कि रायपुर से 10 लोगों का एक ग्रुप गंगरेल बांध घूमने आया था इसी दौरान कुछ लोग अंगारमोती मंदिर के पीछे बांध में नहा रहे थे तभी एक युवक गहराई में चला गया जो डूबने लगा जिसे निकालकर रुद्री पुलिस ने जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
 
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि मृतक तुसार विस्वाल उम्र 22साल ग्राम जुजुमरा जिला सम्बलपुर ओडिशा निवासी है जो शिव सेल्स मार्केटिंग रायपुर मे वेटनरी मेडिसिन सप्लायर का काम करता था। 10 लड़के ग्रुप में रायपुर से आये थे ,सभी वहा काम करते हैं।1 संबलपुर का लड़का है जिसकी नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गयी है।रुद्री पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने