नशे में धुत था ऑटो चालक, गंभीर
धमतरी।
रुद्री गंगरेल रोड में ओजस्वी नर्सिंग होम के आगे ऑटो पलटने से 5 लोग घायल
हो गए। सभी को रक्तदान एंबुलेंस सेवा ग्रुप द्वारा जिला अस्पताल
पहुंचाया गया। बताया गया कि चालक की स्पीड अधिक होने के कारण ऑटो
अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजकुमार साहू शराब के नशे में धुत
था।पलटने से 8 साल की माया साहू, मनवा साहू ,राधिका साहू को चोट आई है
।सभी जोधापुर निवासी है रुद्री मेला घूम के वापस अपने घर जोधापुर जा रहे
थे। सवारियों को मामूली चोट आई है लेकिन ऑटो चालक को गंभीर चोट आई है ऐसी
सूचना मिल रही है ।ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि सवारी जब
बैठता है तो वह ड्राइवर की स्थिति को नहीं देखता है ड्राइवर पर विश्वास कर
लोग ऑटो बस टैक्सी में बैठते हैं और यह हादसा हो जाता है ऐसे लोगों पर
सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें