धमतरी।कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आरसेटी रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जेल के विचाराधीन कैदियों को घरेलू अगरबत्ती निर्माण का 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल ने प्रशिक्षण में शामिल कैदियों को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्राप्त कर कौशलयुक्त होने तथा जेल के छूटने के उपरांत समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान किया।
जिला जेल के प्रभारी अधीक्षक एवं डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ने सभी प्रशिक्षु कैदियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हुनरमंद बनकर नए सिरे से रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रदाता आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षुओं को टी-शर्ट एवं किट वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रशिक्षण का आयोजन चार फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अगरबत्ती निर्माण की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं की परीक्षा लेकर उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके पहले, मुख्यमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 45 दिवसीय मशरूम निर्माण का भी प्रशिक्षण जिला जेल के कैदियों को दिया जा रहा है, जिसका समापन 17 मार्च को होगा।
पेपर कव्हर मेकिंग का प्रशिक्षण जेल के कैदियों को देने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की। सी.ई.ओ. श्रीमती गांधी ने जिला जेल में कैदियों को पेपर कव्हर एवं लिफाफा निर्माण का प्रशिक्षण देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश आरसेटी के निदेशक को दिए। बैठक में उन्होंने जेल में प्रशिक्षण के लिए पुरूष प्रशिक्षकों तथा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने महिला ट्रेनर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा इंटरप्रीनियरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सहायक संचालक कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। सी.ई.ओ. ने वार्षिक कार्ययोजना में ऐसे नवीन रोजगारपरक् नवीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को भी शामिल करने के लिए कहा, जिससे युवावर्ग को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके। साथ ही बांस शिल्प पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए आरसेटी के निदेशक को निर्देशित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भी विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन के संबंध में अपने विचार प्रकट किए। निदेशक आरसेटी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में संचालित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट की जानकारी बैठक में दी गई। इस अवसर पर बैंक आॅफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव, लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें