धमतरी। 5 फरवरी से 9 फरवरी तक गुजरात में संपन्न हुए नेशनल मास्टर
वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिला पुलिस धमतरी की महिला आरक्षक ललेश्वरी
गावड़े ने छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतियोगिता में वुमेंस कैटेगरी के 40 से 45
आयु वर्ग में भाग लिया ।7 फरवरी को 80 किलोग्राम वजन लिफ्ट करते हुए
स्वर्ण पदक जीतकर धमतरी का मान बढ़ाया है। वापस लौटने पर पुलिस कार्यालय
धमतरी में पुलिस अधीक्षकबी.पी. राजभानु ने सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य
की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे,
पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी कमलेश्वर प्रसाद चंदेल, उप पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी एवं रक्षित निरीक्षक के देवराजू उपस्थित रहे।
महिला आरक्षक ललेश्वरी गावडे इसके पूर्व भी नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले
चुकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें