मेला घूमने आए युवक पर जानलेवा हमला,घायल रायपुर रिफर, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार



धमतरी।भखारा थाना क्षेत्र के सिलौटी गांव में आयोजित कोदोरास मेले में मामूली विवाद में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। नाबालिग युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसे गंभीर हालत में रायपुर रिफर कर दिया गया है।दोस्तो की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
ग्राम जुगदेही निवासी चंद्रकांत साहू ने भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रविवार को अपने साथी जगदीश्वर और जलेंद्र ध्रुवा डीगेश्वर के साथ कोदोरास मेला घूमने सिलौटी गया था।इसी बीच मेला में भीड़भाड़ के चलते एक युवक के साथ टकरा गया  जिससे मामूली विवाद हुआ और वह चले गए।  थोड़ी देर बाद लगभग रात 8:20 बजे वह युवक निषाद मंदिर के पास पहुंचा और विवाद करने लगा और जान से मार दूंगा कहते हुए चाकू निकालकर जुगदेही निवासी जगदीशवर उर्फ जैलेंद्र पर हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को धर दबोचा ।इधर जलेंद्र को गंभीर अवस्था में रात को जिला अस्पताल लाया गया ।जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया। भखारा पुलिस ने धमतरी निवासी नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने