भूपेंद्र साहू
धमतरी। धमतरी
से लगे ग्राम पोटियाडीह में गांव के अंदर लकड़बग्घा घुसने की खबर से पूरे
गांव में दहशत का माहौल है.।वही लकड़बग्घा को देखने मौके पर लोगो का हुजूम
उमड़ पड़ा है।बताया जा रहा है कि पोटियाडीह गांव के प्राथमिक विद्यालय के
पीछे एक बाड़ी में लकड़बग्घा घुस गया था,जिसको लेकर ग्रामीण काफी डरे सहमे
हुए है वही गांव के लोग अपने अपने दरवाजा खिड़की बंद कर दिए है।
ग्रामीणों
द्वारा गांव में लकड़बग्घा घुसने की सूचना वन विभाग को देने के बाद वन विभाग
की टीम और अर्जुनी थाना की पुलिस मौके पर पहुँची है। लोगो को उक्त स्थान
से हटाकर लकड़बग्घा की तलाश कर रही है.वन विभाग की टीम ने बताया कि गांव में
लकड़बग्घा घुसने की खबर मिली है जिसके चलते सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
है.वही अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन में दिक्कत होने की बात वन विभाग
कह रही है।ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व मवेशी की क्षत-विक्षत लाश मिली थी
जिसे बाघ द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है बताया गया था लेकिन बाद में उसे
लकड़बग्घा द्वारा क्षत-विक्षत करने की पुष्टि वन विभाग ने की थी। फिर से
लकड़बग्घा गांव में पहुंचने से लोग भयभीत हैं।
एक टिप्पणी भेजें