विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं साधु-संतो के सानिध्य में होगा समापन
पवन कुमार निषाद
मगरलोड (धमतरी) । 9
फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन 21
फरवरी को शाम 7 बजे मुख्य मंच स्थल राजिम लोचन मंदिर के पास विधानसभा
अध्यक्ष चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की
अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री
ताम्रध्वज साहू करेंगे। समारोह में महामंडलेश्वर ईश्वरदास महाराज-ऋषिकेश,
योगीराज स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद (अक्रिय) महाराज-जोधपुर, महंत
रामसुन्दरदास महाराज-अध्यक्ष राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट राजिम, महंत साध्वी
प्रज्ञा भारती संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छ.ग., महंत जालेश्वर
महाराज-अयोध्या, महंत गोवर्धन शरण महाराज, सिरकट्टी आश्रम कुटेना
गरियाबंद, संत विचार साहेब-प्रमुख कबीर आश्रम नवापारा एवं अन्य विशिष्ट
साधु-संत की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।
इस अवसर पर
राज्य केबिनेट के मंत्री टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चैबे, डाॅ. प्रेमसाय सिंह
टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, डाॅ शिवकुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया,
जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत एवं नेता
प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रायपुर सुनील सोनी, सांसद महासमुन्द
चुन्नीलाल साहू, अमितेश शुक्ल विधायक राजिम, धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर,
डमरूधर पुजारी बिन्द्रानवागढ़, डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा एवं
नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी और नगर पंचायत
राजिम की अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें