धमतरी ।नशा आज के ज़माने में समाज के लिए अभिशाप है पर क्या इस नशे से होने वाले परिणामों से आप अवगत हैं?जेसीआइ धमतरी द्वारा भोपाल राव पवार पोलीटेकनिक कालेज, रुद्री, धमतरी में आज नशा मुक्ति पर कालेज के छात्र छात्राओं को व्याख्यान दिया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में धमतरी के नेत्र चिकित्सक डा. हीरा महावर ने बताया कि किस तरह से नशा आज के समय में संस्कृति को खोखला बना रही है।
नशा एक ऐसा अभिशाप है जो दिन प्रतिदिन इसकदर बढ़ता जा रहा है जो समाज को इस तरह ख़राब कर रहा है जिसकी हम कल्पना ही नहीं कर सकते हैं।डा महावर ने विस्तृत रूप में बताया की नशा क्या है, क्यूँ होता है, कैसे फैलता हाई, क्या क्या नुक़सान होते हैं और इनसे बचने के तरीक़े। सभा में जेसीआइ अध्यक्ष अनुराग महावर, रितेश अग्रवाल, अभिषेक पारेख, आशुतोष मिश्रा, प्रतीक चौबे, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रकाश पांडेय,लोकेंद्र सिंग़ जी, डा. देवाँगन,आरएन ध्रुव एवं समस्त स्टाफ के साथ 500 से भी ज़्यादा तादात में छात्र छात्रायें मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें