नगरी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में नगरी ब्लॉक में जो चुनाव संपन्न
हुआ है उसमें जनपद में पूर्व विधायकों सहित कई दिग्गजों को मुंह की खानी
पड़ी है ।25 सदस्यीय जनपद पंचायत में अभी जो आंकड़े मिल रहे हैं उसके
अनुसार से 11 भाजपा 10 कांग्रेस और चार निर्दलीय उम्मीदवार हैं ।ऐसे में
भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने-अपने अध्यक्ष के लिए जुगत जमने जुट गए हैं
।इस चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है
।
चौकानेवाले रिजल्ट जो है उसमें सिहावा की पूर्व विधायक, पूर्व जनपद
अध्यक्ष व कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अंबिका मरकाम जनपद
चुनाव हार गई है ।इसी तरह एक अन्य पूर्व विधायक ,पूर्व जनपद अध्यक्ष, पूर्व
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सोम भी जनपद चुनाव हार गए हैं ।वह अपने पुत्र
अंशुल सोम की भी सीट नहीं बचा पाए ।इसके अलावा अन्य दिग्गजों में गौरी
फत्ते लाल,हृदय साहू ,बिंदा नेताम ,प्रेमलता नागवंशी को भी हार का सामना
करना पड़ा है ।25 सदस्य चुनकर आए हैं जो इस प्रकार है शैलेंद्र साहू, संतोष
साहू ,नकुल ध्रुव,पुष्पा ध्रुव, कीर्ति मरकाम, बंसीलाल सोरी, कुशल नेताम,
उत्तम नेताम, रेणुका,बिसरी कुंजाम, भुनेश्वरी धृतलहरे, मन्नू यादव,श्यामन्त
बिसेन, सुखचंद मरकाम, हुमित लिमजा,तारिका नेताम, लक्ष्मी ध्रुव, राजिम
साहू, कविता, ईश्वर पटेल, सुलोचना साहू ,उमेश देव ,यामिनी ध्रुव रामशरण
मरकाम और दिनेश्वरी है ।अशोक और अंबिका के हार पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष
मोहन लालवानी का कहना है कि वह जब बड़े पद पर जा चुके थे तो उन्हें छोटा
चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था यह सीट कार्यकर्ताओं के लिए होता है शायद यही
वजह उनकी हार की रही है।
एक टिप्पणी भेजें