धमतरी ।भारतीय
जनता युवा मोर्चा धमतरी के द्वारा पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया ।इसी बीच पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई।
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिस प्रकार से बंगाल
में शांतिपूर्ण तरीके से सीएए का समर्थन करने रैली में शामिल होने पहुचे
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय,मुकुल राय को अलोकतांत्रिक
तरीके से गिरफ्तार किया गया है वह अनुचित है साथ कांग्रेस के युवराज द्वारा
देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ये कहना कि उन्हें डंडे से
मारना चाहिए ये अशोभनीय है जिसका युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करती है आज
उनका पुतला दहन किया गया है ।
इस अवसर पर भाजपा
जिलाध्यक्ष शशि पवार , भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष विजय साहू , युवा
मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा, विजय मोटवानी, हेमन्त बंजारे, अज्जू
देशलहरे, रितेश नेताम, जय हिंदुजा, कोमल सार्वा, आकाश गुप्ता, बलराम
गुप्ता,आशीष शर्मा पवन गजपाल, देवेंद्र नेताम, कीर्तन मीनपाल रामकृष्ण
ध्रुव ,कैलाश सोनकर दिग्विजय ध्रुव , नितिन प्रजापति अविनाश दुबे,दौलत
वाधवानी दीपक लालवानी विरेंद्र साहू अमित साहू भागवत साहू देवेश अग्रवाल,
पुष्कर यादव, विजय देवांगन जयदीप विश्वास अंकित दुबे,अनुज शर्मा, नीरज
शुक्ला, राजा रिगरी, गोविंदा गुप्ता आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी
संख्या में उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें