धमतरी।
जिले एक शराब दुकान के बाहर एम्बुलेस नजर आया। नजर आने से एम्बुलेंस के
कर्मचारी बड़े ऐशो आराम से शराब पीते नजर आए । जब आने जाने वाले लोगो ने
चालको से बातचीत किया कि आप सरकारी एम्बुलेंस खड़ाकर के शराब पी रहे और आप
ही लोगो को स्वास्थ्य के लिए जानकारी देते है कि शराब नही पीना चाहिए और आप
लोग की शराब पीने का कार्य कर रहे है। अगर आप लोगो को ऐसे हालत में कोई
देख लिया तो ।आपको बता दे कि यह वाहन CG 02 का
है यानि सरकारी है और आरामसे बैठ कर शराब पीते हुए नजर आये। इन
कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।
इस
संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे ने कहा
कि मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर जब उन्होंने पता लगाया तो यह शव
वाहन था और उनके कर्मचारी थे जो स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ नहीं होते हैं
।इनका संचालन रायपुर से होता है फिर भी इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और
इनके संस्थान को रायपुर में पत्र लिखकर कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी ताकि
भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो।
एक टिप्पणी भेजें