घायल |
भूपेंद्र साहू
धमतरी।अर्जुनी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा रोड में भोयना नाका के पास शनिवार की शाम
हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गईऔर एक घायल हो गया ।बताया गया कि
सालेभाट निवासी घनश्याम यादव और ठाकुर राम अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10W 8234
से जा रहे थे तभी फारेस्ट नाका के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें
हादसे में हाईवा CG04 LK 6656 भी शामिल है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि हादसे में घनश्याम यादव पिता लतेल राम 28
वर्ष की मौत हो गई और ठाकुर राम घायल है ।हादसा कैसे हुआ है यह स्पष्ट नहीं
हो पाया है नहीं कोई चश्मदीद गवाह है ।हाईवा को पुलिस ने जप्त कर लिया है
घायल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंच गया है।अर्जुनी पुलिस मौके पर
पहुंचकर जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें