BREAKING:इलाज करवा कर आ रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी ठोकर महिला की मौत



सिहावा चौक में तत्परता से पुलिस ने पकड़ा ट्रक को 


धमतरी।मंगलवार की देर शाम भखारा रोड में ट्रक ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संबलपुर निवासी युवराज खत्री पिता रमेश 32 वर्ष अपनी पत्नी रेखा 30 वर्ष के साथ रायपुर से इलाज कराकर धमतरी अपनी बाइक क्रमांक सीजी 08 एबी 1777 से वापस लौट रहा था तभी कुरमातराई के पास ट्रक क्रमांक सीजी 10  Y 9824 ने ठोकर मार दी जिससे रेखा खत्री की मौके पर ही मौत हो गई ।
 
युवराज खत्री को घायल अवस्था में धमतरी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है ।एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक प्रेम सिंह दर्रो दुर्गुकोंदल का रहने वाला है।वह अत्यधिक शराब पिए हुए था ठोकर मार कर शहर की ओर आ रहा था सिहावा चौक में सिग्नल बंद कर स्टॉपर लगाकर बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा गया।शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।चालक पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने