भूपेंद्र साहू
धमतरी
। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोपालपुरी में सोमवार की शाम हुए
घटना ने सब को हिला कर रख दिया है ।बताया गया कि खेमिन वर्मा पति देवेन
वर्मा की किसी ने लोहे के धारदार बसुला से वार कर मौत के घाट
उतार दिया है ।जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन दल बल
के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं ।अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया
है कि हत्या किसने की है,लेकिन किसी करीबी परिजन पर संदेह हो रहा है। बताया
गया कि रविवार को मामा के लड़के के साथ झगड़ा हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें