म्युनिस्पल स्कूल आदर्श स्कूल घोषित
गुरुवार
को बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में पहुंचे कलेक्टर
रजत बंसल ने म्युनिस्पल स्कूल को आदर्श स्कूल घोषित किया ।मुख्यमंत्री के
योजना एवं दिशा निर्देशानुसार जिले में एक स्कूल को आदर्श घोषित करना है
।इसी सिलसिले में इस स्कूल को घोषित किया गया ।इसके बाद अब वहां अगले सत्र
से नया सेटअप नई फैकल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर लैब के साथ काफी चीजों में
परिवर्तन होगा और वहां अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। विदाई समारोह में
महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, प्राचार्य अशोक पवार सहित
पार्षद जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
धान खरीदी की अवधि खत्म खरीफ
सीजन की धान खरीदी की तिथि 20 फरवरी को खत्म हो गई ।धमतरी जिले में कुछ
किसान वंचित रह गए धमतरी जिले में 105517 किसान पंजीकृत थे जिसमें 19 फरवरी
तक 102468 किसानों ने अपना धान बेचा था जो 97.11% रहा। अन्य जिलों की
अपेक्षा धमतरी में शांतिपूर्ण धान की खरीदी हुई ।
चिटफंड
कंपनी एचबीएन के रकम वापसी की आस में अंतिम दिन कोतवाली थाना में निवेशकों
की रेलम पेल भीड़ दिखाई दी दूर-दूर से लोग अपनी पैसे की आस में दस्तावेज
जमा करने पहुंचे थे यह अलग बात है कि इनकी रकम वापस कब होगी यह अभी तय नहीं
है ।
शुक्रवार को धमतरी
अंचल में भी महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा ।इसके पूर्व कई मंदिरों
में 24 घंटे का जलाभिषेक शुरू हो चुका है ।नागेश्वर मंदिर,बूढ़ेश्वर,
रुद्रेश्वर ,बटुकेश्वर जैसे कई मंदिरों में सुबह से ही लोग भगवान भोलेनाथ
की दर्शन के लिए पहुंचेंगे ।
महाशिवरात्रि के अवसर पर
संदेश साइकल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसे पुलिस अधीक्षक बी पी राज भानु
ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।आज से साकरा स्थित दिव्य धाम में अलग-अलग
कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।
प्रभार- जिला शिक्षा
अधिकारी टीके साहू द्वारा 17 फरवरी से 16 मई तक 3 महीनों के अर्जित अवकाश
होने पर जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन विपिन देशमुख को
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है ।
कोर्ट ने लगाया जुर्माना -यातायात
व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य
से यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके स्टाफ के साथ मुख्य चौक चौराहो पर
नियमों की जानकारी दे रही है। जांच के दौरान वाहन चालक सत्यनारायण आंध्र
प्रदेश ,दिलीप कुमार साहू रायपुर और शोएब अली रायपुर को शराब सेवन कर वाहन
चलाते पाए जाने पर एमवी एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया जहां क्रमशः
10,000 10,000 एवं 15000 Rs का अर्थदंड से दंडित किया गया
बैठक-ग्रीष्म
काल में संभावित जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम में बैठक हुई। जल
विभाग सभापति आवेश हाशमी ने गर्मी की तैयारी के संबंध में नगर निगम के जल
विभाग में सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक ली ।बैठक में स्पीकर अनुराग
मसीह सहित अन्य सदस्य कर्मचारी मौजूद थे ।इसमें तालाबों को भरने पानी
टैंकरों की व्यवस्था मोटर पंप की उपलब्धता जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की
गई
ज्ञापन
भारतीय
किसान संघ कुरूद ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी भुगतान एवं तिथि बढ़ाने
सहित विभिन्न मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन
सौंपा ।संघ कहना है कि 15 दिन खरीदी को बढ़ाया जाए व चौथा पांचवा टोकन भी
जारी किया जाए इसके अलावा 2 वर्षों का बोनस 600रु चालू वर्ष का धान खरीदी 2500 rs के दर से भुगतान किया जाए ।
माननीय
उच्च न्यायालय बिलासपुर में छत्तीसगढ़ लोक को पदोन्नति नियम 2003 के नियम 5
पदोन्नति में आरक्षण को स्थगित कर नियमित पदोन्नति देने का निर्णय दिया
है। जिसके कारण एसटी एससी कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित होना पड़ेगा।
पुनः बहाल करने सोशल जस्टिस लीगल सेल और गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर
एसोसिएशन कुरूद द्वारा नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू को राज्यपाल एवं
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जागरूकता - पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत
राजीव मांगी पुन्नी मेला में जागरूकता अभियान चलाया गया।इसपिने छत्तीसगढ़ी
में माघी पुन्नी मेला स्थल घूमने आए लोगों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड,
टावर लगाने के नाम पर ठगी, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, फौजी बनकर ठगी,
जेवर व बर्तन चमकाने के नाम पर ठगी एवं मोबाइल फोन से ठगी करने वाले लोगों
से सतर्क रहने की सलाह देते हुए उनके झांसे में नहीं आने समझाइश दिया गया
तथा किसी भी चिटफंड कंपनी के लोक लुभावने वादे में आकर अपनी जमा पूंजी को
कंपनी में निवेश नहीं करने की सलाह दी गई, साथ ही उपस्थित महिलाओं एवं
बच्चों को उनके संवैधानिक अधिकारों के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं एवं
बच्चों से संबंधित अपराध के बारे में बताया गया ।इस दौरान पुलिस अनुविभागीय
अधिकारी रश्मि कांत मिश्र, निरीक्षक कोमल नेताम,प्रणाली वैद्य, सूबेदार
रेवती वर्मा, उपनिरीक्षक अशोक तिवारी (यातायात), अंजोर रथ व स्टाफ एवं अन्य
महिला एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें