शराब की स्कैनिंग करने के मामले पर अड़े रहे बसपाई
धमतरी।
बुधवार को बस स्टैंड के पीछे शराब दुकान में बसपाइयों ने जमकर हंगामा
मचाया ।बसपा नेताओ को कहिं से ये खबर मिली कि सरकारी दुकानो में अवैध शराब
की खेप आई है। जिस पर नेताओ ने शराब के अधिकृत दस्तावेज मांगे लेकिन दुकान
संचालक ने औ्र न ही ट्रक चालक ने उन्हे दस्तावेज दिखाए।इसके बाद आबकारी
विभाग के आला अधिकारीयो को फोन लगाया गया लेकिन किसी ने फोन रिसीव ही नहीं
किया।
तब एक वरिष्ठ बसपा नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता
नंदकुमार बघेल को फोन लगा कर सारे मामले की शिकायत की।इसके थोड़ी ही देर
बाद आबकारी की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई।अधिकारीयो और बसपा नेताओ के बीच
शराब के दस्तोवेजो को लेकरबहस भी हुई।करीब करीब 3 घंटे तक ये ड्रामा चलता
रहा।आखिर में कुछ दस्तोवेज प्रदर्शनकारीयो को दिखाए भी गए लेकिन इससे वो
असंतुष्ट नजर आए ।
बाईट- आशीष रात्रे, जिलाध्यक्ष बसपा
इसमामले में आबकारी अधिकारीयो से सवाल भी पूछना चाहा लेकिन सवालो का जवाब देना तो दूर वो कैमरे से ही मुंह फेरते नजर आए
एक टिप्पणी भेजें