लॉक डाउन में पड़ी दोहरी मार
भुपेंद्रसाहू
धमतरी।मेनोनाइट
इंग्लिश स्कूल के सामने स्थित ऑटो सेंटर में आग लगने से पूरा सेंटर जलकर
राख हो गया ।जिससे संचालक को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है ,इसकी सूचना
थाना सिटी कोतवाली में दे दी गई है ।लाल बगीचा वार्ड निवासी यासीन खान ने
बताया कि स्कूल के सामने उनका ऑटो पार्ट्स रिपेयरिंग की दुकान है ।14
अप्रैल की सुबह पड़ोस के फल दुकान संचालक ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि
दुकान के अंदर से धुआं उठ रहा है ।आग लगने की आशंका पर जब वह पहुंचा तो
देखा कि दुकान के अंदर आग लगी हुई है ।
फायर ब्रिगेड बुला कर आग पर काबू
पाया गया। यासीन ने बताया कि दुकान में रखे आयल, फिल्टर ,इंजन,नए पार्ट्स
सहित पूरा ठेला जलकर राख हो गया ।पार्ट्स के जलने से 80000 रु का नुकसान
हुआ है ।नया ठेला बनाने में लगभग 30हजार और लगेगा इस तरह से उसे एक लाख से
अधिक का नुकसान हो गया ।लॉक डाउन के चलते पहले ही आर्थिक परेशानी से जूझ
रहे हैं ऊपर से आग लगने पर दोहरी मार पड़ी है।
एक टिप्पणी भेजें