मगरलोड /धमतरी ।जिले में बुधवार को अलग अलग कार्यवाही में 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया वहीँ 650 किलो महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया ।कोपेडीह अवैध महुआ शराब मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
कोइडीह में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामार
कार्यवाही
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने हेतु लॉकडाउन में राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल के निर्देश के अनुपालन में जिले के सभी मदिरा केंद्रों को सीलबंद किया गया है। सीलबंद के आदेश के बावजूद भखारा थानान्तर्गत ग्राम कोपेडीह में हाथभट्टी महुआ शराब के निर्माण तथा विक्रय की शिकायतें निरन्तर प्राप्त हो रही थीं। शिकायत के आधार पर आज तड़के आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर ग्राम कोपेडीह निवासी आरोपी भीम टण्डन, मोहन चन्देल तथा यशवंत बंजारे के पास से से क्रमशः दो - दो लीटर तथा तीन लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद कर तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया। साथ ही ग्राम कोपेडीह के खेत में छिपाकर रखी गई 10 लीटर महुआ शराब तथा 500 किग्रा महुआ लाहन बरामद करते हुए धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रहास यदु के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल, शरद जायसवाल तथा स्टाफ द्वारा की गयी।
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने हेतु लॉकडाउन में राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल के निर्देश के अनुपालन में जिले के सभी मदिरा केंद्रों को सीलबंद किया गया है। सीलबंद के आदेश के बावजूद भखारा थानान्तर्गत ग्राम कोपेडीह में हाथभट्टी महुआ शराब के निर्माण तथा विक्रय की शिकायतें निरन्तर प्राप्त हो रही थीं। शिकायत के आधार पर आज तड़के आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर ग्राम कोपेडीह निवासी आरोपी भीम टण्डन, मोहन चन्देल तथा यशवंत बंजारे के पास से से क्रमशः दो - दो लीटर तथा तीन लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद कर तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ किया गया। साथ ही ग्राम कोपेडीह के खेत में छिपाकर रखी गई 10 लीटर महुआ शराब तथा 500 किग्रा महुआ लाहन बरामद करते हुए धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रहास यदु के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल, शरद जायसवाल तथा स्टाफ द्वारा की गयी।
कोरगांव के नागदेव नाला से डेढ़ किविंटल महुआ लहान जब्त
नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम
हेतु पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन व एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में लाकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन
करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही
है।
थाना
मगरलोड अंतर्गत ग्राम कोरगांव के नागदेव नाला के पास अवैध रूप से महुआ
शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखने की
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोरगांव के नागदेव नाला के पास रेड
कार्यवाही करने पर मिले करीबन 150 किलो महुआ पास व प्लास्टिक ड्रमों को
जमीन से निकालकर नष्ट किया गया है ।उक्त कार्यवाही में सहा.उप निरीक्षक
दक्ष कुमार साहू, आरक्षक बाबूलाल मरकाम, टिकेश्वर कोरे, सूर्यकांत भारती,
सैनिक भेषराम सिन्हा, राधेश्याम साहू सहयोग रहा।
थाना केरेगांव क्षेत्र अंतर्गत गंगरेल बांध के बीचों बीच स्थित टापू
ठेमली गुडरा में संसाधन एकत्रित कर अवैध महुआ शराब निर्माण करने की सूचना
पर थाना प्रभारी केरेगांव श्री गगन बाजपेई अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही
कर मौके पर मिले 18 ड्रमों, 12 टीन व शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले
अन्य सामान को जप्त कर महुआ पास को नष्ट किया गया।
एक टिप्पणी भेजें