जमीन में गड़ा कर रखे 17 क्विंटल महुआ पास को किया नष्ट



मगरलोड पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी



धमतरी/मगरलोड । थाना मगरलोड को सूचना मिली कि ग्राम बिरझुली से करीबन 3 किलोमीटर दूर जंगल में नाला के किनारे अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखे हैं । उक्त सूचना की तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक सुभाष लाल के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।

             थाना मगरलोड पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बिरझुली से करीबन 3 किलोमीटर दूर जंगल में नाला के किनारे रेड कार्यवाही करने पर  करीबन 7 क्विंटल महुआ पास कई ड्रमों में भरकर जमीन में गड़ा कररखा गया था ।  इसी प्रकार ग्राम बमोरी से दो-तीन किलोमीटर अंदर जंगल में करीब 9 क्विंटल महुआ पास जमीन में गड़ा कर  व 1 क्विंटल महुआ भरा ड्रम कुल 17 क्विंटल महुआ पास पाया गया सभी को पुलिस टीम द्वारा  उसे नष्ट किया गया । 

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक बाबूलाल मरकाम, खोमेन्द्र भारद्वाज, किशोर देशमुख, नागेश्वर यदु, महिला आरक्षक अमरलता लकडा, सैनिक भेसराम सिन्हा, सत्यनारायण सोरी, ताराचंद सोनी का योगदान रहा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने