शहर सहित ग्रामीण दुकानों में नियमों का उल्लंघन करने पर 18 हजार रूपए का लगा जुर्माना



धमतरी ।कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले में संचालित किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण, मुनाफाखोरी रोकने एवं किराना दुकानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने जिले में दल गठित किया गया है। इस दल द्वारा दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण कर संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज धमतरी शहर सहित परेवाडीह, रावनगुड़ा इत्यादि के 20 किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया।

खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के चन्द्राकर प्रोविजन, भारती प्रोविजन गोकुलपुर वार्ड, करन किराना स्टोर्स महात्मा गांधी वार्ड, कैलाश किराना दुकान, धरम किराना स्टोर्स तथा पप्पू प्रोविजन परेवाडीह और शेखर किराना स्टोर्स रावनगुड़ा के किराना दुकानों में आलू, प्याज, दाल, शक्कर एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने की वजह से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा साढ़े पांच हजार रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया। जय लक्ष्मी पशु आहार केन्द्र टिकरापारा धमतरी, देव फल भण्डार रिसाईपारा, विनायक किराना स्टोर्स बठेना वार्ड और सिंगल किराना स्टोर्स द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर नगरपालिक निगम के अधिकारी द्वारा साढ़े सात हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।

इसी तरह जागृति किराना स्टोर्स परेवाडीह द्वारा विधिक माप विज्ञान विभाग के नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक माप अधिकारी द्वारा पांच हजार रूपए जुर्माना राशि वसूली गई। इस तरह दल द्वारा कुल 18 हजार रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने की समझाईश दी गई। गौरतलब है कि जांच दल में राजस्व, खाद्य, नापतौल, नगरनिगम, मण्डी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने